अंधड़ से गिरा पेड़, दो की मौत

जनमंच टुडे/ चंपावत।
तेज आंधी, तूफान के चलते चम्पावत जिले के टनकपुर में रेलवे स्टेशन रोड पर भारी, भरकम पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ की चपेट में आकर एक किशोर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वही तीन घायल हो गए। चम्पावत जिले के टनकपुर में गुरुवार शाम को चली तेज हवाओं के चलते रेलवे स्टेशन रोड पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ के चपेट में आकर कई लोग दब गए। लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर किया। हादसे में मोहित कश्यप(17) पुत्र वेद प्रकाश निवासी संजय नगर बरेली, मोहम्मद उमर(60) पुत्र छेदा, निवासी न्यूरिया पीलीभीत की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद हनीफ पुत्र छेदा न्यूरिया पीलीभीत, पारस पुत्र अनिल कश्यप निवासी संजय नगर बरेली, जब्बार हुसैन पुत्र मनिहार वोट घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले मोहित मां पूर्णागिरि के दर्शनों का आया था। ट्रेन न मिलने के कारण वह अपने घर वापस लौटने के लिए रोडवेज स्टेशन की ओर जा रहा था। तभी वह सड़क से गुजरने के दौरान गिरते हुए इस पेड़ की चपेट में आ गया।