दून से प्रवासियों को लेकर रवाना हुई 46 बसें

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पास हेतु प्राप्त आवेदन के क्रम में ई-पास जारी किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो अन्य राज्यों से आना चाहते हैं, अन्य राज्यों के व्यक्ति जो उत्तराखण्ड से  से अपने राज्यों को जाना चाहते हैं, तथा राज्य के ऐसे व्यक्ति जो अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे हैं तथा ड्यूटी एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु निजी वाहन से जाना चाहते हैं तो व आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जो व्यवासायिक प्रतिष्ठान,  दुकानें एवं वर्कशाप खुलें हैं वे अपने कार्मिकों को सामाजिक दूरी, मास्क पहनने एवं साफ-सफाई के मानकों को पूर्ण करते हुए कार्य स्थल पर बुला सकते हैं। जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों हेतु 46 बसों के माध्यम से कुल 1140 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये, जिनमें जनपद चमोली हेतु 40 बसों के माध्यम से 981 व्यक्ति तथा अन्य राज्यों से आये हुए 159 प्रवासी व्यक्यिों को 6 बसों के माध्यम से उनके सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये है, जिनमें  उत्तरकाशी  के 48, नैनीताल के 52, टिहरी के 26, तथा रूद्रप्रयाग के 25 तथा चमोली के 8 व्यक्ति शामिल हैं। इसी क्रम में लेह लद्दाख के 18 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से उनके राज्य में भेजा गया। गुड़गाव हरियाणा से आज विज्ञप्ति जारी किये जाने तक 11 बसों के माध्यम से 428 तथा मोहाली से 06 बसों के माध्यम से 182 व्यक्ति देहरादून जनपद में पंहुचने वाले हैं।  जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 34 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  45 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *