काम करते समय लाइनमैन को लगा करंट, मौत

नैनीताल। भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पश्या निवासी विद्युत विभाग में लाइनमैन के रूप में कार्यरत नारायण दत्त फुलारा (23) पुत्र सदानंद फुलारा की शुक्रवार को विद्युत लाइन का सुधार करते समय विभागीय लापरवाही के कारण करंट लगने से मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीएम नैनीताल, अधिशासी अभियंता विद्युत नैनीताल व एसडीएम धारी को फोन कर लाइनमैन की मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जांच करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारी तहसील के के दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा पश्या में बिजली की लाइन टूटी हुई थी। लाइनमैन नारायण दत्त फुलारा जब शट डाउन लेकर लाइन ठीक कर रहे थे, तभी अचानक बिजली आ गई और इसकी चपेट में आने से वह निकट की नदी (गधेरे) में जा गिरे, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान गीता कुड़ाई व उनके पति भोला दत्त कुड़ाई ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी तत्काल विद्युत विभाग और राजस्व विभाग को दी। राजस्व विभाग ने मोके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को नैनीताल मुख्यालय भेजा। वही घटना ने कारणों की जांच भी शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के घर में चार भाई और दो बहनों तथा माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
उप जिलाधिकारी धारी अनुराग आर्य ने बताया परिजनों की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मौके पर नायब तहसीलदार तानिया रजवार कानूनगो शकील अहमद और पटवारी पूरन सनवाल सहित अन्य को भेजकर घटना की जानकारियां जुटाई जा रही है। घटना के कारणों का जल्द पता लगा दिया जाएगा। वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद के अनुसार दो लाइनमैनों ने एक साथ ही शटडाउन लिया था। दोनों ने कॉन्फ्रेंस कॉल करके शटडाउन वापस लेने को कहा था। इसकी पुष्टि दूसरे लाइनमैन दीपक बर्गली ने भी की है। एसडीओ प्रसाद का कहना है मृतक नारायण कैसे करंट की चपेट में आया यह जांच का विषय है। उधर पश्या की ग्राम प्रधान गीता कुडाई व कूकना के पूर्व ग्राम प्रधान मदन नोलिया ने मांग की कि मृतक के परिजन को सरकार आर्थिक मुआवजा देने के साथ ही एक व्यक्ति को विभाग में नौकरी देने तथां मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने के साथ ही उनको एक सरकारी नौकरी विभाग देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *