हिंसक जंगली जीव के हमले में वृद्धा की मौत

जनमंच टुडे/ अल्मोड़ा।
कार्बेट नेशनल पार्क से सटे जंगल मे लकड़ी बीनने गई बुजुर्ग महिला को हिंसक जंगली जानवर ने मार डाला। वन विभाग का कहना है कि महिला की मौत गुलदार के हमले से हुई या फिर बाघ से इसे लेकर जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार सल्ट विकासखंड के झडग़ांव निवासी परी देवी (65) पत्नी स्व. केशव दत्त शुक्रवार को लकडिय़ां बीनने के लिए कार्बेट पार्क के कालागढ़ रेंज से सटे वन क्षेत्र में गई थी। देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गई, लेकिन ग्रामीणों को देर रात भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद ग्रामीण गांव लौट आए। शनिवार सुबह ग्रामीण एक बार फिर वृद्धा की तलाश में जुटे हुए थे तो उन्हें मरचूला- धूमाकोट रोड पर वृद्धा का क्षत विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन के साथ ही वन विभाग को दी। डीएफओ ने तुरंत मौके पर विभागीय टीम भेजा । ग्रामीणों के अनुसार परीदेवी रोजाना जंगल में लकडिय़ां बीनने जाती थी और जलौनी लकड़ी बाजार में बेचती थी। डीएफओ के अनुसार परीदेवी की मौत बाघ या गुलदार के हमले में हुई, यह जांच के बात ही चल पाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।