तीन सड़क हादसों में गई चार लोगों की जान
देहरादून। शुक्रवार को प्रदेश में अलग, अलग हादसों में 4 लोगो की मौत हो गई। पिथौरागढ़ में कनालीछीना से गोवर्सा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगोंं की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार साम को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चौकी के रहने वाले रघुवर दत्त और पंकज जोशी नामक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बागेश्वर जिले के कपकोट में एक कार के खाई में गिरने से कार में सवार प्रवीन सिंह की मौत हो गई, जबकि कार चालक जख्मी हो गया। दूसरी ओर चमोली जनपद में एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।