बीए में प्रवेश के लिए अब करना होगा सीयूईटी परीक्षा क्वालिफाई

जनमंच टुडे/पौड़ी/पैठाणी।
- पैठाणी के राठ कॉलेज में अब सीयूईटी से मिलेगा बीए में प्रवेश
यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की गाइड लाइन के अनुसार आगामी शिक्षण सत्र 2022-23 में महाविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के हेतु विश्वविद्यालय सयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पास करना जरुरी होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेन्द्र कुमार नेगी ने बताया की देश भर के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय व उनसे जुड़े महाविद्यालयो / संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिये सीयूईटी अनिवार्य कर दी गई है । इसका जिम्मा एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) को दिया गया है । इसके लिये 6 अप्रैल से एनटीए की बेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in पर पंजीकरण शुरू हो गया है । छात्र-छात्रायें 30 अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं। प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा की बीते 6 अप्रैल को विश्वविद्यालय से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार महाविद्यालय में प्रवेश के लिये उक्त प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई करने वाले छात्र-छात्रा को ही महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा ।
प्राचार्य ने कहा की महाविद्यालय ने भी अपने स्तर से दूर-दराज के सभी इण्टरमीडिएट कॉलेजों के छात्र-छात्राओ, शिक्षको. व जागरूक नागरिको से अपील की है कि वे इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र-छात्राओ को प्रेरित करें ।