कार खाई में गिरी, 4 युवकों की मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून।
शुक्रवार देर रात को कालसी क्षेत्र में मेला देखकर घर लौट रहे युवाओं की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार मेला देखकर 5 युवक कार से अपने गांव हाजा दसोंऊ लौट रहे थे। रात के लगभग 11 बजे उनकी कार तहसील कालसी क्षेत्रांतर्गत हाजा-दसोऊ मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर कालसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों, एसडीआरएफ और राजस्व की संयुक्त टीम ने मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और खाई से घायलों को निकालकर सड़क तक पहुँचाया। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे में बुरी तरह घायल तीन युवकों को उपचार के लिए सीएससी कालसी भेजा गया,जहां उपचार के दौरान दो की मौत हो गई। हादसे में प्रीतम सिंह(30) पुत्र सूरज सिंह,बरदार सिंह/(25) पुत्र जगत सिंह , संजय चौहान(30) पुत्र महावीर चौहान,रणवीर सिंह(28) पुत्र श्याम सिंह सभी निवासी हाजा दसों के रूप मे की गई। जबकि घायल जय सिंह(34) पुत्र धर्म सिंह ) ग्राम दसो का निवासी है। मृतकों में से 3 एक ही परिवार के बताए जा रहे है।