कुमाऊं विवि के कुलपति ने दिया इस्तीफा
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्यवाहक कुलपति के तौर पर उनका कार्यकाल हालांकि जल्द ही समाप्त हो रहा है। विवि के अगले स्थायी कुलपति के तौर पर भी उनकी सशक्त दावेदारी है। वे राजभवन की भी पसंद हैं। इसलिये उनका इस्तीफा इस मायने में महत्वपूर्ण है कि उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों से ‘आहत’ होकर इस पद पर बने रहने में अनिच्छा जताई है। उल्लेखनीय है हालिया वर्षों में अपने कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने वाले वे तीसरे कुलपति हैं। उनसे पहले तत्कालीन कुलपति प्रो. राकेश भटनागर व प्रो. डीके नौड़ियाल भी ‘आहत’ होकर इस्तीफा दे चुके हैं।
कुलपति प्रो. राना ने बताया कि वे बीती 31 मार्च को ही अपना लिखित इस्तीफा भेज चुके हैं। इधर पुनः दो दिन पहले उन्होंने पुनः राजभवन को अपनी अनिच्छा से अवगत करा दिया है। इसके पीछे एक व्यक्तिगत कारण उनके परिवार के दिल्ली में रहने की वजह से वे यहां नैनीताल में अकेले रहते हैं, और इस वर्ष अधिक पड़ी ठंड से भी उन्हें समस्या हो रही है।