रूद्रप्रयाग। जखोली के उत्तरी रेंज में सांभर का शिकार करने पर वन अधिनियम की गम्भीर धाराओं में पुलिस ने चार लोगों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सांभर का शिकार करने की सूचना मिली जिस पर उत्तरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रंजनीश लोहानी मय फोर्स के साथ बडमा गाँव पहुंचे। ग्राामीणों से पूछताछ करने पर टीम ने सुन्दर सिंह पुत्र चन्द्र सिंह, कवीन्द्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह, मुकेश सिंह पुत्र भीमराज सिंह, रतन सिंह पुत्र बीर सिंह को धर दबोचा। उनके घर से तलाशी में सांभर का मास बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि गाँव के जंगल मे आजकल बेहतर मौसम के चलते जंगली जीव स्वछन्द होकर बिचरण कर रहे हैं, कुछ लोग उनकी रक्षा करने के बजाए उनको मार रहे,जो कि बेहद शर्मनाक है।बताया जा रहा कि गाँव के पास के जंगल में ही सांभर का शिकार किया गया था। प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों की वन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं।