प्रो. एनके जोशी बने कुमाऊं विवि के कुलपति

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र रहे प्रो. एनके जोशी कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रो. जोशी को कुमाऊं विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का आदेश हालांकि आठ मई को ही जारी हो चुका है, लेकिन रविवार को सार्वजनिक हुआ है। प्रो. जोशी वर्तमान में उत्तरांचल विवि देहरादून के कुलपति हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय का कुलपति बनने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रो. एनके जोशी मूलतः बागेश्वर जिले के कौसानी के ढोलरा गांव के निवासी हैं। वे सोमवार 11 मई को नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने 1983 में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से भौतिकी से एमएससी की है। वे मुख्यालय स्थित उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में छह वर्ष तक उप निदेशक के पद पर तथा एरीज नैनीताल में भी कार्यरत रहे हैं। उत्तरांचल विवि के कुलपति बनने से पहले वे इसी विश्वविद्यालय में संकायाध्यक्ष थे। इसके अलावा वे वैंकटेश्वर विवि में प्रति कुलपति, अमेरिका की मिशौरी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ ही महावीर तीर्थांकर महावीर विवि मुरादाबाद में प्रोफेसर और निदेशक और वनस्थली विवि में निदेशक तथा भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल एवं आईआईएम लखनऊ के संकायाध्यक्ष भी रहे हैं।