मास्क पहनना हुआ जरूरी

जनमंच टुडे/ देहरादून।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन  जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अथवा गमछा, रूमाल, दुपट्टा या स्कार्प से नाक और मुंह ढकना अनिवार्य कर दिया है। अब आप  घर से बाहर बिना मास्क पहने निकलते हैं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। पकड़े जाने पर आपको  500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।
इस नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहा है। पिछले दिनों की तुलना में अब अधिक संख्या में सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे जा रहे हैं। जिन स्कूलों में छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं वहां पर सैनिटाइजेशन किया गया है। साथ ही संपर्क में आए अन्य लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। स्कूल प्रबंधनों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि स्कूल आने वाले छात्र-छात्राएं वायरस के संक्रमण से बच सके। टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *