निजी वाहनों से आने वालों का करें सघन स्वास्थ्य परीक्षण
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले उत्तराखण्ड के प्रवासियों के जनपद देहरादून की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य टीम तैनात की जाय, जिससे जनपद की सीमा आशारोड़ी में प्रवेश के समय व्यक्त्यिों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल सके्रनिंग किया जा सके। अन्य राज्यों में घोषित रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय एवं कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत ऐसे व्यक्तियों के सैम्पल भी प्राप्त किये जायं एवं एवं ऐसे व्यक्त्यिों की निरन्तर माॅनिटिरिंग की जाय। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य के प्रवासियों द्वारा जनपद में अपने निजी वाहन से आने हेतु किये गये आवेदनों के क्रम में आज जिला प्रशासन द्वारा 2567 ई-पास निर्गत किये गये। इसी क्रम में जनपद देहरादून से आवश्यक कार्य हेतु अपने निजी वाहन से जनपद देहरादून से बाहर जाने हेतु किये गये आवेदनों के क्रम में 878 ई-पास निर्गत किये गये।