चम्पावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर

जनमंच टुडे/ टनकपुर।
प्रदेश कांग्रेस ने चम्पावत उप चुनाव के लिए कमर कस ली है और उप चुनाव को लेकर बैठक का सिलसिला शुरू कर दिया है। चम्पावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप चुनाव की रणनीति तैयार की गई और 5 कार्यकर्ताओं ने चुनावी समर में कूदने की इच्छा जताई है। कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस पूरे जोश के साथ चम्पावत उप चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुटता से काम करेंगे।