बेकरी में आग लगी

जनमंच टुडे/ देहरादून।
राजपुर रोड पर स्थित एक बेकरी में अचानक आग लगने पर सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शनिवार को राजपुर रोड स्थित एलोरास बेकरी में आग लग गई। सूचना पर दमकल कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर अग्निशमन अधिकारी निशांत तिवारी ने बताया कि राजपुर रोड स्थित एक बेकरी में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर काबू पा लिया गया है।