रेलवे व राज्य सरकार वहन करे किराया : राजकुमार

पूर्व विधायक राजकुमार ने मंत्री को भेजा ज्ञापन
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने उत्तराखंड और अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को उनके घर तक पहुँचाने के लिए विशेष ट्रेनों की शीघ्र व्यवस्था किये जाने की मांग केन्द्रीय रेल मंत्री से की है । इसके लिए उन्होंने दून उत्तर रेलवे के निदेशक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के चलते किये गये लाॅकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में जहाँ उत्तराखण्ड के प्रवासी लोगों के साथ ही मजदूर व अन्य विभिन्न लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकात्ता, लखनऊ, बिहार, राजस्थान, हरियाणा एवं आदि राज्य मे फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वहीं दूसरे राज्यो के भी मजदूर और अन्य लोग देहरादून तथा उत्तराखण्ड के अन्य हिस्सों में फंसे हुऐ है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि बढ़़ने के कारण खासकर गरीब और मजदूर वर्ग के पास खाने पाने का सामान खत्म हो गया है और जो धनराशि अब तक उनके पास भी वह भी खत्म हो गया है औ बड़ी संख्या मे लोग अपने घरों मे लौटना चाहते हैं लेकिन कई राज्य के बीच की दूरी बहुत अधिक होने के कारण उन्हें व्यक्तिगत वाहन या बसों से सांशल डिस्टेन्सिग का ध्यान रखते हुए भेजा जाना शीघ्र सम्भव नहीं लग रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में उत्तराखण्ड से इन राज्यों के बीच विशेष ट्रेनें चलाने की अवश्यकता है। जिससे अन्य राज्यों में फंसे हुए लोग अपने घरों को वापस आ सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ जिस व्यक्ति को जिस ट्रैन से अपने राज्य जाना है उसको स्थानीय प्रशासन की मदद से पंजीकृत कर उसे उचित मार्ग से अवगत करवाया जाए ताकि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न हो । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ सभी भेजे जाने वाले लोगों से किराया रेलवे व राज्य सरकार वहन करे ।