को -ऑपरेटिव बैंकों के 100 नए ATM खुलेंगे : धन सिंह

देहरादून।  सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज सहकारिता विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों और सहकारी बैंकों के समस्त अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वार्ता की। देहरादून स्थिति राज्य सहकारी बैंक के मुख्यालय से सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों एवं सहकारी बैंके समस्त चेयरमैन से बैंके की प्रगति रिपोर्ट मांग कर विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में सहकारी बैंकों की स्थिति को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्णय लिये गये हैं। जिसमें प्रदेश भर में काॅपरेटिव बैंकों में 100 नए एटीएम एवं 100 ई-लाॅबी खोली जायेगी। हालांकि उन्होंने बताया कि वर्तमान में काॅपरेटिव बैंके के राज्य भर में 111 एटीएम संचालित है। लेकिन उपभोक्ताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इनकी संख्या में वृद्धि की गई है। इससे सहकारी बैंकों में लेने-देन व अन्य कार्यों में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सहाकरिता मंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में दो से लेकर पांच एटीएम वैन भी संचालित की जायेगी। लेकिन यह जिलों से आने वाले प्रस्तावों पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *