प्रो जोशी ने कुलपति का पद संभाला

नैनीताल । प्रो. एनके जोशी ने सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 29वें कुलपति के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे इसी विवि से पढ़े हैं, इसलिये उनकी कोशिश रहेगी कि वह विवि के उन्नयन के लिए अपना बेहतर योगदान दे सकें। उन्होंने विवि में ऑनलाइन कक्षाएं बेतहर तरीके से संचालित करने एवं परीक्षाओं की व्यवस्था को ठीक करने को अपनी प्राथमिकता बताया। कहा कि वह कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र हैं, इसलिये सूचना-प्रौद्योगिकी के बेहतर इस्तेमाल से विवि की व्यवस्थाएं बेहतर करने पर उनका जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर शोध कार्यों व अनुसंधान के बलबूते विवि को उच्च स्तर के विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल कराने की भी कोशिश रहेगी। इसके लिए बड़े संस्थानों से करार किये जाएंगे।