यातायात के नियमों का पालन करें : एसडीएम
जनमंच टुडे/ श्रीनगर। चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह के नेतृत्व में उफल्डा से सिरोबगड़ तक चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 16 चालन किये गए। चार धाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर-रुद्रप्रयाग यात्रा मार्ग पर उपजिलाधिकारी तथा परिवहन कर अधिकारी द्वारा चैकिंग अभियान चलाकार अलग-अलग जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ओवर स्पीडिंग 01, ओवरलोड 05,सीट बेल्ट 02, बिना टैक्स 04, आल इंडिया परमिट 01, अन्य चालन 02 तथा खतरनाक ड्राइविंग 02 चालन किये गए। उपजिलाधिकारी ने तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा काल में यात्रियों के साथ राहगीर भी सुरक्षित रह सकेंगें।