बेटियों ने कठिन परिश्रम कर खुद को सशक्त बनाया : रितु

जनमंचजनमंच टुडे/ कोटद्वार।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया| इस मौके परइस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जीवंत और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में बेटियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। भारतीय संस्कृति में महिला के सम्मान को बहुत महत्व दिया गया है। हमारी बेटियों ने कठिन परिश्रम करके खुद को सशक्त बनाया है। प्रदेश की बेटियाँ अपने-अपने क्षेत्र और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। न्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने देश के उस वर्ग को सोते से जगाया है, जो दशकों से समाज की तुष्टिकरण का शिकार था, आज देश की बेटियों के पास सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का स्वर्णिम अवसर है।केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण में कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ लेकर बेटियां उन्न्नति के मार्ग पर अग्रसर है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बाल विकास विभाग के माध्यम से 40 किशोरियों को किशोरी किट, 33 महिलाओं को वैष्णवी किट वितरित की गई|