नैनीताल जनपद में मिली कोरोना संक्रमित युवती

नैनीताल। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में मंगलवार को एक नया केस सामने आया। गुरुग्राम से हल्द्वानी पहुंची 23 वर्षीय युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद नैनीताल में एक 23 साल की युुवतीकोरोना पोजेटिव पाई गई है । युवती को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविद-19 समर्पित अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके संपर्कों की जांच पड़ताल शुरू की जा है रही है। गौतलब है कि 69 मेंं से अभी तक 46 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं।