पौड़ी में एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया

जनमंच टुडे/ पौड़ी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पौड़ी के नगर पालिका पौड़ी के वार्ड 11 में सभासद के रिक्त सीट पर हो रहे उपचुनाव में 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि जांच में सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गए । इधर एक उम्मीदवार ने आज नाम वापस ले लिया है।
रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार ने बताया कि उम्मीदवार योगेश ने उपचुनाव से नाम वापस ले लिया है और अब 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीनों उम्मीदवारों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए। 12 जून को मतदान और 14 जून को मतगणना होगी।