एयर फोर्स ने किया पांडव सेरा में फंसे ट्रेकरों का रेस्क्यू

- लक्ष्मण सिंह नेगी/
जनमंच टुडे/ ऊखीमठ। पाण्डव सेरा ट्रेक में फंसे हुए ट्रेकर को आज एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नन्दन सिंह रजवार के अनुसार विगत 28 मई को पांडव सेरा ट्रेक पर फंसे ट्रेकरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। रजवार ने बताया कि 28 मई को जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सूचना मिली , कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर फंसे हुए हैं। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को राहत और बचाव की जिम्मेदारी दी गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर और पोर्टर गये थे। उसके बाद उन्हें रेस्क्यू करने के लिए चोपर भेजा गया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू अभियान बीच में रोकना पड़ा था। आज सुबह एयर फोर्स के दो हैलीकॉप्टर 5 बजकर 30 मिनट पर ट्रेकरों के रेस्क्यू के लिए निकले और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने 6 बजकर 45 मिनट पर श्री निवासन, गाजियाबाद उप्र, अजय सिंह, गोरखपुर उप्र, अजय नेगी पौड़ी गढ़वाल को 7 बजकर 40 मिनट पर रेस्क्यू कर गौचर हैलीपेड पहुंचाया, जहां से उन्हें उपचार के लिए एमआई रूम गौचर लाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।