कार दुर्घटना में महिला की मौत

श्रीनगर/ देवप्रयाग। चमोली जिले के नौटी से देहरादून आ रही कार देवप्रयाग के पास खाई में जा गिरी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकी पति और पुत्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार को चमोली जिले के नौटी गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह(40) अपनी पत्नी नीतू देवी (38) और बेटे आयुष(17) के साथ कार UK 11/ 7392 से अल सुबह 4 बजे चमोली से देहरादून के लिए रवाना हुए। जैसे ही वह देवप्रयाग से कुछ आगे पहुंचे तो कार चला रहे भूपेंद्र को नींद की झपकी आ गई । इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस और अन्य लोगों ने तीनों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला की मौत हो गई। भूपेंद्र ने देहरादून में मकान बनाया था और गृह प्रवेश के लिए वह देहरादून आ रहे थे।