युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा ‘होप’

देहरादून। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय स्थित सभागार में  “Hope” (helping out people Everywhere) पोर्टल का लोकार्पण किया।  पोर्टल का यूआरएल hope.uk.gov.in है। पोर्टल का मुख्य उद्देश्यकुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना और डाटा बेस के आधार पररोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। विदित है कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया था। इस योजना के साथ समन्वय करने में यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।वही जिसमें इस दौरान “Hope” पोर्टल के माध्यम से उत्तराखण्ड के ऐसे युवा जो विभिन्न राज्यों एवं उत्तराखण्ड में कुशल पेशेवर  हैं  और वर्तमान में किसी न किसी संस्थान में कार्य कर रहे हैं या जो उत्तराखण्ड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, ऐसे युवाओं के लिए यह पोर्टल एक सेतु के रूप में कार्य करेगा। इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *