विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं जून से
देहरादून। निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक जुलाई माह में होंगी। इसके अलावा बिना प्रेक्टिकल वाले विषयों की परीक्षाएं जून में ऑनलाइन कराए जाने का निर्णय लिया गया। वही दून विश्वविद्यालय (डीयू) में नए सत्र के दाखिले 01 सितंबर 2020 से होंगे। विवि की अकादमिक परिषद की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय में निजी विश्वविद्यालयों के चैयरमैन, कुलपति एवं कुलसचिवों के साथ बैठक की। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने छात्रों की पढ़ाई, परीक्षाओं का आयोजन एवं कर्मचारियों का वेतन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में छात्रों की पढ़ाई पर चर्चा करते हुए निजी विश्वविद्यालयों ने बताया कि उनके यहां इस शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। बैठक में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मंथन हुआ। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों में जुलाई माह में परीक्षा का आयोजन पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि बैठक में उन विषयों की जून में ऑन लाइन परीक्षा कराने पर सहमति दी गई जिन विषयों के प्रेक्टिकल नहीं है। इस दौरान नए छात्रों के ऑनलाइन प्रवेश जुलाई से कराने पर भी सहमति बनी।