हादसे में कार सवार दम्पति की मौत

जनमंच टुडे/गोपेश्वर। कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटरमार्ग पर अचानक चट्टान दरक कर चलती कार के ऊपर गिर गई । हादसे में कार सवार दम्पति की मौत हो गई। जेसीबी से चट्टान को बामुश्किल हटाकर शवों को निकाला गया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे कर्णप्रयाग- ग्वालदम राजमार्ग पर एक कार देहरादून से जनपद चमोली के ग्राम कुलसारी आ रही थी। जैसे ही कार बगोली के पास पहुँची , इसी दौरान एक चट्टान दरक कर कार के ऊपर जा गिरी। वाहन के पीछे चल रहे अन्य वाहन सवारों और आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने जेसीबी मंगवाया औ स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया। बामुश्किल चट्टान हटाने के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त बलबीर सिंह (45) और उनकी पत्नी सावित्री देवी, ग्राम मेटा, कुलसारी जिला चमोली के रूप में हुई। मृतक की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। बताया जा रहा है कि, वह देहरादून से अपने गांव कुलसारी लौट रहे थे।