शराब – बीयर की ओवर रेटिंग पर जुर्माना

जनमंच टुडे/ देहरादून। लगातार अनियमितताएं और अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत पर शराब की ओवर रेटिंग और गड़बड़ियों को रोकने को लेकर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। टीम ने निरीक्षण के दौरान बीयर पर 60 रुपये और शराब पर 30 रुपये तक की ओवर रेटिंग को पकड़ा। ओवर रेटिंग पर इन दुकानों का 60-60 हजार रुपए का चालान किया गया। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को अवस्थित शराब की दुकानों में ‘यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, का बैनर/फ्लैक्स लगाने के साथ ही शराब की ओवर रेटिंग करने और बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर कारवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में रविवार को आबकारी विभाग के टीम ने मसूरी के शराब और बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया । इस दौरान आबकारी की टीम को यहां बीयर 220 में बेची जा रही थी, जबकि बीयर का एमआरपी मूल्य 160 रुपए था। साथ ही दुकान में बिलिंग मशीन, रेट लिस्ट एवं टोल फ्री नंबर और संबंधित आबकारी निरीक्षक का नंबर चस्पा नहीं पाया गया। इस पर ओवर रेटिंग एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर बीयर की दुकान का टीम 60 हजार रूपये का चालान किया गया। वही हंड्रेड पाइपर निर्धारित मूल्य से 20 अधिक, ब्लैक डॉग शराब की बोतल निर्धारित मूल्य से 30 रुपये अधिक लेने पर लंढोर बाजार स्थित शराब की दुकान का रुपए 60 हजार का चालान किया गया। टीम ने भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सख्त कारवाई करने की चेतावनी दी गई।