रुद्रप्रयाग के नये जिपं अध्यक्ष बने तिवारी

- लक्ष्मण सिंह नेगी।
जनमंच टुडे/ ऊखीमठ । रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में जिला पंचायत के नए अध्यक्ष के रूप में सुमन्त तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। इधर, कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में बीते कई समय से अंदरूनी घमासान मचा हुआ था। जिला पंचायत के 14 सदस्य पूर्व अध्यक्ष अमरेदई शाह से नाराज चल रहे थे जिस कारण उन्होंने बीते 4 जून को जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक पत्र सौंपा। इसके बाद 1 जुलाई को अमरदेई शाह ने इस्तीफा दे दिया। 2 जुलाई को अपर जिला जज की मौजूदगी में जिला पंचायत में फ्लोर टेस्ट किया गया जिसमें महज 14 सदस्य ही पहुंचे, और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा रिर्पोट शासन को भेजी गई जहां सोमवार को नए अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रहे सुमन्त तिवारी को नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। अपर मुख्य अधिकारी जिपं राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 (यथासंसोधित) की धारा 100, 13 (ख) के प्राविधान के अनुसार जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद रिक्त हो चुका था। इसी को देखते हुए उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 (यथासंसोधित) की धारा-99 में दिए गए प्राविधान के अनुसार जिला पंचायत में अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन होने तक अध्यक्ष के समस्त पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उपाध्यक्ष जिला पंचायत को अधिकृत किया गया है।