प्रवक्ता के 103 पदों पर लगी रोक हटी

नैनीताल । हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग में भूगोल प्रवक्ता के 103 पदों पर लगी रोक को हटा दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद इन पदों पर एलटी शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है।
माामले को लेकर मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार देहरादून निवासी ओमवीर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वरिष्ठता के बावजूद उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई है। पूर्व में कोर्ट ने पदोन्नति पर रोक लगा दी थी। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया था कि सरकार ने वरिष्ठता निर्धारण में नियमों की अनदेखी नहीं की है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पदोन्नति पर लगी रोक को हटा दिया।