बरसाती नाले में बही दो बहनें, एक की मौत , एक लापता

जनमंच टुडे/ देहरादून। बुधवार को हुए भारी बारिश के चलते रायपुर क्षेत्र के सौंदोवाली आमवाला में खेलते समय उफनाती नाले की चपेट में आकर दो सगी बहन बह गई। बचाव दल ने एक शव बरामद कर लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। बुधवार को देहरादून में हुए भारी बारिश ने दो जिंदगियां लील ली। रायपुर थाना क्षेत्र के सौंदोवाली आमवाला में भारी बारिश के चलते दो बच्चे बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गए है। सूचना पर रायपुर पुलिस ,एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कविता पत्नी सुनील पासवान ने बताया कि उनकी दो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। घर के बगल में बरसाती नाले में भारी बारिश के कारण पानी का बहाव होने से खुशी (8 ) व रचना( 6) पानी के तेज बहाव में आकर बह गई है। पुलिस और एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम ने सर्च अभियान चलाकर खुशी को पानी से निकाला और तुरंत हीलिंग टच अस्पताल लाया गया , जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। रचना की तलाश की जा रही है।