जोशीमठ प्रकरण की जांच करेंगे गढ़वाल आयुक्त

जनमंच टुडे/ देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद को तूल पकड़ता देख घटना का संज्ञान लेते हुए गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार को त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि विगत दिनों चमोली के हेलंग में महिलाओं से वन क्षेत्र से लाए जा रहे चारे को छिनने लिया था।