नारकोटा हादसे मामले में दो को जेल

जनमंच टुडे/ रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग स्थित नारकोटा हादसे में जिम्मेदार 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर न्हें जेल भेज दिया गया है। गत दिवस नारकोटा में निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग जख्मी हो गए थे। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि गत दिवस नारकोटा के पास निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया था। जिसकी चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 7 घायल हो गए थे। इसमे मानव लापरवाही मानते हुए , हादसे में मृतकों के परिजनों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर रुद्रप्रयाग कोतवाली में 20 जुलाई को पंजीकृत किया गया था।
पुलिस ने विवेचना के उपरांत ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल, हाल निवास प्रोजेक्ट मैनेजर, आरसीसी कंपनी नारकोट रुद्रप्रयाग और मुकेश गुप्ता पुत्र चंदनसेन गुप्ता निवासी विकासनगर देहरादून, हाल निवास ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कंपनी नारकोटा रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।