वरिष्ठ पत्रकार रामराज बड़ोनी का निधन

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश। पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता रामराज बडोनी का निधन हो गया। उनका जन्म चम्बा के निकट साबली गांव में हुआ था और प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही हुई। उसके बाद उन्होंने चम्बा से इण्टर किया। उसके बाद वह ऋषिकेश आ गये। यहां उनकी मुलाकात स्वर्गाश्रम के स्वामी कैलाशानन्द से हुई और काफी समय तक वह आश्रम के कामकाज देखते रहे। इसी बीच लिखने पढ़ने की प्रवृत्ति के कारण उनका पत्रकारिता की ओर झुकाव बढ़ा और वह एक पत्रिका के संवाददाता हो गये। सर्वोदय आन्दोलन के प्रभाव ने भी उन्हें आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और सुन्दर लाल बहुगुणा द्वारा वनों के कटान के खिलाफ चल रहे आंदोलन में वह शामिल हो गए। जंगल की नीलामी के विरोध में वह 80 के दशक में कुंवर प्रसून और प्रताप शिखर के साथ वे जेल भी गए। कालांतर में 90 के दशक में वह पूर्ण रूप से पत्रकारिता करने लगे और टिहरी से नवभारत टाइम्स के संवाददाता रहे। युगवाणी से उनका रिश्ता आजीवन रहा।
1989 में उन्होंने टिहरी संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनाव भी लड़ा और राज्य गठन के बाद उनकी सक्रियता काफी कम हो गयी पर सोशल मीडिया पर वह अंत तक सक्रिय रहे और जनता के मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणियां इस मंच पर देते रहे।