10वीं और 12वीं में दून रीजन के छात्रों का जलवा
जनमंच टुडे/ डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आने वर्षों की भांति इस बार भी
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। 12वीं में बुलन्दशहर की डीपीएस स्कूल की छात्रा तान्या सिंह ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है। तान्या ने 500 में से 500, उत्तराखण्ड से डीएसबी इंटरनेशन स्कूल गुमानीवाला ऋषिकेश के 12वीं के छात्र अभिनव उनियाल ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। उन्होंने 500 में 498 अंक हासिल किए। देहरादून रीजन में 10वीं में 93.03 फीसदी छात्र पास हुए है। देहरादून रीजन में 10वीं में 93.3 फीसद छात्र पास हुए है। हाईस्कूल में अग्रिमा प्रधान ने देहरादून रीजन में टॉप किया है। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिले समेत उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले भी शामिल हैं। सीबीएसई 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है। इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.54 प्रतिशत लड़कियों और 91.25 प्रतिशत लड़कों ने सफलता प्राप्त की है।