पति बना हैवान, पत्नी को मारकर जलाया

जनमंच टुडे/ पिथौरागढ़ । एक पिथौरागढ़ के चैसर गांव में एक शख्स ने पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया। धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव जलने की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। विगत दिनों सुबह लगभग 5.30 बजे जनपद पिथौरागढ़ के चैंसर गांव से दूध बेचने बाजार जा रहे कुछ लोगों को कुनीगाड़ के पास धुआं उठता नजर आया। इस पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्हें महिला का शव जलता मिला। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। अधजले शव की शिनाख्त 22 वर्षीय आनंदी के रूप में हुई। ससुराल में अनबन होने के कारण वह तीन महीने से रियासी गांव स्थित मायका में मां सुनीता देवी के साथ रह रही थी। उसकी तीन साल की बेटी अराध्या भी है। आनंदी की मां सुनीता देवी ने अपने दामाद किशन कुमार पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने किशन कुमार (28) को हिरासत में ले लिया है। सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी आनंदी का विवाह पांच वर्ष पूर्व छेड़ा गांव निवासी किशन कुमार के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही किशन कुमार उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगा था। पति के उत्पीड़न से परेशान होकर उसकी बेटी तीन माह से मायके में रह रही थी। 20 जुलाई को दिन में किशन कुमार रियासी गांव आया और जबरन उनकी नातिन और बेटी को ले गया, और शाम को वापस भेजने की बात कही थी। जब वह सुबह तक नहीं लौटी तो किशन कुमार को फोन किया तो उसने बुधवार की शाम को ही आनंदी को मायके भेजने की बात कही । पुलिस के अनुसार अव अपनी पत्नी पर शक करता था। उसे शक था की उसकी पत्नी की किसी और से सम्बन्ध है और शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या की।