खादी के धागों ने हमें एकता में बांधा : राज्यपाल

जनमंच टुडे/ देहरादून । राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक एवं प्रभारी राम नारायण ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर राज्य में चल रही खादी ग्रामोद्योग पर वार्ता की । राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि खादी व्यक्ति को कर्तव्यों के साथ नैतिक मूल्य की पहचान कराती है। प्रत्येक व्यक्ति को खादी से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि खादी के धागों ने हमें एकता में बांधा है, प्रत्येक देशवासी को खादी को लेकर जागरुक किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी व फैशन शो आयोजित करने के निर्देश दिये।