बेकाबू डम्पर ने ली 6 कांवड़ियों की जान
जनमंच डेस्क। हरिद्वार से गंगा जल लेकर मप्र के ग्वालियर जा रहे कांवड़ियों को उत्तरप्रदेश के हाथरस मार्ग पर बेक़ाब ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आकर 6 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के बंगी खुर्द थाना उटिला जिला ग्वालियर के शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। शुक्रवार देर रात (शनिवार तड़के) को वह उप्र के हाथरस मार्ग पर चल रहे थे। इसी दौरान हाथरस – सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास रात करीब डेढ़ बजे बेकाबू तेज रफ्तार एक डंपर ने गंगाजल ले जा रहे 7 कांवड़ियों को कुचल दिया। घटना में 6 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे। डम्पर चालक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।