अब सतपुली, थैलीसैंण वालों पर पड़ेगी ‘ हाउस टैक्स’ की मार

जनमंच टुडे/ देहरादून। अब जल्द ही पौड़ी जिले के सतपुली थैलीसैंण के वाशिन्दों को हाउस टैक्स देना होगा। शहरी विकास विभाग ने  टेक्स न देने वाले  सभी निकायों को  नोटिस भेज दिया है और जल्द ही हाउस टैक्स की प्रकिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि राजस्व में वृद्धि की जा सके। हाउस टैक्स  के दायरे में आने के बाद अब सतपुली और थैलीसैंण के लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य में इस समय नगर निकायों की संख्या 102 और वर्तमान में 69 निकाय ही हाउस टैक्स वसूल रहे हैं। जिन  33 निकायों में टैक्स की वसूली न होने से यहां सुविधाएं जुटाने में स्थानीय प्रशासन को कठिनाई हो रही है। केंद्र ने निकायों पर टैक्स कलेक्शन की शर्त लगाई है। हाउस टैक्स निकायों की आय का सबसे अहम जरिया माना जाता है।  शहरी विकास विभाग ने नई टिहरी, सेलाकुईं, शिवालिक नगर, भगवानपुर, ढंडेरा, पाडली गुर्जर, रामपुर, इमलीखेड़ा, घनसाली, चमियाला, गजा, लम्बगांव, तपोवन, सतपुली, थलीसैण, नौगांव, पीपलकोटी, चिन्यालीसौड़, केदारनाथ, ऊखीमठ, तिलवाड़ा, रानीखेत- चिलियानौला, भिकियासैंण, गरुड़, चौखुटिया, कपकोट, बनबसा, बेरीनाग, गंगोलीहाट, नगला, नानकमत्ता, गूलरभोज, लालपुर को नोटिस दिया दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *