कांवड़ियों के साथ पैदल नीलकंठ पहुंचे डीएम

जनमंच टुडे /पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे आज भोलेनाथ के जय घोषों के बीच कांवड़ियों के साथ 12 किमी का लंबी धार्मिक यात्रा की। अपने बीच डीएम को पाकर कावड़िये उत्साहित नजर आए। डीएम ने नीलकंठ महादेव में  पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग में व्यवस्थाएं भी परखी।  आज जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे  नीलकंठ महादेव यात्रा मार्गों पर कावड़ियों के लिए किए की गई व्यवस्थाओं को जांचने के लिए कांवड़ियों के जत्थों के साथ मन्दिर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े।  इस दौरान डीएम को अपने बीच पाकर कांवड़िये व स्थानीय निवासी उत्साहित नजर आये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ तीर्थ यात्रा पर आए  कांवड़ियों से बात कर यात्रा की जानकारियां ली।    जिलाधिकारी ने एक दुकान पर पसरे कूड़े को देखकर दुकानदार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग को साफ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, अगर इस तरह से कूड़ा फैलाया जायेगा तो यात्रियों की नजरों मेे नीलकंठ क्षेत्र  की खराब छवि प्रस्तुत होगी।
जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे ने यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य शिविर, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी यमकेश्वर को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर सफाई कर्मियों की सुबह व शाम दो शिफ्टों में ड्यूटी पर लगायें जिससे बेहतर सफाई हो सकेगी। जिलाधिकारी ने कावड़ियों हेतु रास्तों में समुचित मूलभूत व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग लाइने बनाये जिससे मार्ग को सुगम बनाये जा सके।
जिलाधिकारी ने पैदल निरीक्षण के दौरान कांवडियों से वार्तालाप कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ढाबों में पड़ोसी जा रही सामग्री की गुणवत्ता व दरों की जानकारी ली। कांवडियों ने डीएम को बताया कि ढाबा संचालक तय दर पर ही सामान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *