ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश। तीर्थनगरी में ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर एक 10वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे बेटीसी परिसर के पीछे चन्द्रभागा नदी पर ट्रक चालक ट्रक को धोने के लिए चन्द्रभागा नदी पर जा रहा था। वहां कुछ बच्चे खेल रहे थे। बच्चे खेलते, खेलते सड़क पर आ गए। इसी दौरान एक बच्चा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। टायर के नीचे आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। बच्चों की चीख पुकार सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया ।