दिव्यांगजनों को दी स्वरोजगार और अधिकारों की जानकारियाँ

जनमंच टुडे/ पौड़ी। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र पौड़ी ने कोटद्वार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्थापित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के कार्यालय में दिव्यांग जनों के लिए स्वरोजगार एवं उनके अधिकारों से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र पवार द्वारा दिव्यांग जनों से कृत्रिम अंग अथवा उपकरण हेतु आवेदन किए जाने हेतु भी अनुरोध किया एवं कोटद्वार में दिव्यांग जनों हेतु एक स्वायत्त सहकारिता गठन किए जाने एवं उस सहकारिता के माध्यम से समस्त दिव्यांग जनों को जोड़कर व्यवसायिक गतिविधि किए जाने हेतु कार्यवाही की गई। सहकारिता का नाम करुणा दिव्यांग स्वायत्त सहकारिता रखा गया एवं इस सहकारिता के अध्यक्ष करुणा देवी एवं कोषाध्यक्ष शशि लखेड़ा को बनाया गया। इस सहकारिता का निर्माण दिव्यांग जनों हेतु स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ दिव्यांग जनों के अधिकारों को उन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना है। इस अवसर पर रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर कोटद्वार द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही साथ ही शकुंतलम फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के संस्थापक शिव नारायण रावत ने भी अपना योगदान कला और फिल्म निर्माण में अपने संस्थान में निशुल्क और प्राथमिकता के आश्वासन के साथ दिव्यांग जनों को उत्साहित किया।