पौड़ी में गदेरे में नहाते समय डूबे दो युवक, मौत

जनमंच टुडे/ पौड़ी। जिले के पैडलस्यूं पटटी के डूंगरी गांव के धीराडंगू तोक में गदेरे में नहाते समय डूबकर दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार रविवार को पौड़ी के तल्ली ढांढरी निवासी मोहित सिंह( 31) पुत्र महावीर सिंह नेगी और प्रमोद सिंह(32) पुत्र स्व. रघुवीर सिंह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ डुंगरी गांव के समीप घूूमने गए थे। बताया भारी उमस होने के चलते सभी उमस से छुटकारा पाने के लिए करीब 5 बजे गदेरे में उतर गए। इस बीच नहाते समय मोहित और प्रमोद भंवर की चपेट में आ गए और डूबने लगे। दोनों को खतरे में देखते हुए उन्होंने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया और मदद के लिए चिल्लाए। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें गदेरे से बाहर निकालाऔर 108 के मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।