नदी में गिरे स्कूटी सवार, एक की मौत

जनमंच टुडे/ चम्पावत। पहाड़ी से अचानक मलबा आने से स्कूटी सवार बचने के प्रयास में हड़बड़ा कर नदी में जा गिरे। दोनों युवक स्कूटी से छिटक गए। जबकि स्कूटी शारदा नदी के तेज बहाव में बह गई। लोगों ने दोनों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्णागिरी मन्दिर के पुजारी का पुत्र योगेश पांडेय टनकपुर में होटल मैनेजमेंट कॉलेज चलाता था। रविवार होने से के कारण संजू तिवारी के साथ दोनों अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही दोनों जैसे ही चंपावत की टनकपुर जौलजीबी रोड पर पूर्णागिरि क्षेत्र में चरण मंदिर के पास पहुंचे, अचानक पहाड़ी से मलबा भरभरा कर गिर पड़ा। इससे बचने के प्रयास में दोनों हड़बड़ा कर स्कूटी समेत शारदा नदी में जा गिरे। हादसे में उनकी स्कूटी नदी के बहाव में बह गई।हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को नदी से निकाल कर टनकपुर अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजू तिवारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।