जनमंच टुडे/ रुद्रप्रयाग।जनपद के बुढ़ना गांव में भूस्खलन से गौशाला में दबकर चार मवेशी की मौत हो गई है। केदारनाथ हाईवे के जगह-जगह बंद होने से केदारनाथ धाम से आने-जाने वाले तीर्थ यात्री भी फंसे हुये हैं। इसके अलावा बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में लगातार ऊपरी पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है।