प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जनमंच टुडे/ देहरादून। राज्य में मौसम लगातार करवट ले रहा है। राज्य में कई जगह भारी बारिश के चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते कई जगह मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों का एक दूसरे से संपर्क कट गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कल (शुक्रवार) से चार दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि देहरादून और नैनीताल समेत राज्य के छह जिलों में भारी हो सकती है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। आज दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई । गुरुवार शाम को जिले के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हुई।