गुलदार ने बनाया बच्चे को निवाला

जनमंच टुडे/ पौड़ी। मां के साथ गौशाला में जा रहे 5 वर्षीय बालक को गुलगार झपट्टा मारकर जंगल की ओर ले गया, मां के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तुरंत गुलदार का पीछा किया, लेकिन गांव में बिजली न होने से गुलदार ग्रामीणों की आंखों से ओझल हो गया। जानकारी के अनुसार गत रात लगभग 8 बजे के करीब पैठाणी के बड़ेथ गांव के लाल सिंह का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन रावत अपनी मां के साथ गौशाला में जा रहा था। उसकी मां आगे चल रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे को दबोच लिया। उसकी मां ने शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया गया लेकिन गांव में बिजली न होने के कारण गुलदार अंधेरे का फायदा उठाकर बच्चे को जंगल में ले गया। रात भर ग्रामीणों ने टॉर्च से बच्चे की खोजबीन की, लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पाया। पुलिस और वन विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस के द्वारा सर्चिंग भी की गई, लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं लगा पाए। आज सुबह वन विभाग और पुलिस कर्मियों को खोजबीन में जंगल में बच्चे का आधा खाया शव बरामद हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली न होने के कारण गुलदार अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में घुस आया। वहीं क्षेत्रीय विधायक और मंत्री धन सिह रावत ने वन विभाग के अधिकारियों और जिला अधिकारी को फोन से घटना की जानकारी ली। मंत्री धन सिंह रावत ने वन विभाग से तुरंत क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पिंजरा लगाने को निर्देश दिए है।