31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के मामले लगातार देशभर
में बढ़ने के कारण, लाकडाउन की समय सीमा को बड़ा दिया गया है। लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। नई गाइडलाइन थोड़ी देर में जारी होगी। लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज आखिरी दिन है। 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी तो देश में कोरोना वायरस के लगभग 300 मरीज थे। आज लगभग 53 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90000 से ऊपर पहुंच गई है। जबकि 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इससे पहले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और मिजोरम ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा पहली ही कर दी थी।