धूमधाम से मनाया रक्षा बंधन का त्योहार

जनमंच टुडे/ देहरादून।खटीमा। मुख्यमंत्री प्रदेशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बहिनों ने भाइयों की आरती उतारकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और भाइयों से रक्षा का वचन लिया। भाइयों ने बहनों को उपहार दिए। देहरादून में भी रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार सांय को खटीमा में आयोजित रक्षाबन्धन मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी तथा तथा उनके दीर्घ जीवन की कामना की।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सभी को रक्षाबन्धन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबन्धन का इस बार का यह पर्व हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इन आजादी के 75 साल के कालखण्ड में देश ने जितनी तरक्की की है, हमने एक-एक करके उपलब्धियां हासिल की है, देश आगे बढ़ा है, ज्ञान-विज्ञान आगे बढ़ा है, उन सब को संजोए रखने का भी यह अवसर है।