इलेक्ट्रिक मथनी में आया करंट, मां- बेटी की मौत

जनमंच टुडे/गोपेश्वर। चमोली जिले में छाछ बनाते समय इलेक्ट्रिक मथानी में करंट लगने से मां और उसकी एक वर्षीय की बेटी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत गोदी गिंवाला में शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब 24 वर्षीय विद्या देवी(24) पत्नी प्रवीन सिंह रावत इलेक्ट्रिक मथनी से छाछ बना रही थी। इसी दौरान मशीन पर करंट बहने लगा। इससे विद्या और उसकी एक साल की बेटी अदिति बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन दोनों को अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। विधा देवी के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।