चंद रुपयों के लेन,देन को लेकर हत्या

जनमंच टुडे/नैनीताल। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेेकर एक शख्स ने चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकार के अनुसार जनपद के कोटाबाग मायापुर निवासी बिशन सिंह रावत(62) पुत्र उदय सिंह रावत बाइक से विगत दिवस लंच करने के बाद घर से निकले थे। देर शाम तक वापस न आने पर उनके पुत्र चंदन रावत ने उनसे फोन कर बात की तो बिशन सिंह ने बताया कि, वह श्रीराम के पास उधार के पैसे लेने गये हैं।लेकिन दोबारा कुछ घण्टे बाद उनका फोन नहीं लगा तो उनका पुत्र चंदन श्रीराम के घर गया। यहां उसके पिता की बाइक खड़ी मिली लेकिन वह दिखाई नहीं दिए। उनसे श्रीराम से पूछा तो वह इधर ,उधर की बात कर टालमटोल करने लगा इसके बाद चंदन ने बन्नाखेडा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस नेदेर रात को मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले में आरोपित को पूछताछ के लिए उठा लिया। पूछताछ में श्रीराम (34) पुत्र रामपाल निवासी बल्ली बन्नाखेडा ने पुलिस को बताया कि ढाई साल पहले उसने बिशन सिंह के पास बाइक गिरवी रखकर 15 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे,जिसकी वह हर महीने किश्त देता था। कुछ माह के लिए वह चंढीगढ़ चला गया। वापस आने पर बिशन सिंह से उसने अपनी बाइक मांगी और किश्त देते रहने की बात की। लेकिन बिशन सिंह ने रुपये देने पर ही बाइक लौटाने की बात कही। बिना रुपयों के बाइक न देने पर उसने बिशन सिंह को ठिकाने लगाने की सोचा और बिशन सिंह को कोटाबाग बाजार बुलाया। बिशन सिंह के पैसे मांगने पर श्री राम ने रुपए खर्च होने की बात कही। उसने पैसे लेने के लिए बाइक से घर तक छोड़ने को कहा और वह बाइक में पीछे बैठ गया। जैसे ही वह बन्नाखेडा रेंज के घने जंगल में पहुंचे उसने तम्बाकू खाने की बात कहकर बाइक रुकवा ली।तभी मौका पाकर श्रीराम ने बिशन सिंह के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में छुपाकर बाइक लेकर घर आ गया। श्रीराम ने पुलिस की पूछताछ में पांच हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विशन सिंह की हत्या करने की बात कबूल कर ली।